रक्षा मंत्रालय SDO II वेकेंसी 2021
सभी उमीदवार ध्यान दें के जो भी अभ्यर्थी 10 पास सेना नौकरी या डिप्लोमा पास आर्मी जॉब 2021 की तलाश में हैं उनके लिए एक स्वर्णिम अवसर आया है. ऑफिस ऑफ़ प्रिंसिपल डायरेक्टर, रक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा 16 अक्टूबर 2020 को प्रेषित अधिकारिक विज्ञापन के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय एसडीओ II भर्ती 2021 के तहत कुल 10 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया हैं. यह जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi 2020 पर देख रहे हैं. देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट 2020-2021 की 8th, 10th, 12th pass सरकारी/प्राइवेट नौकरियों की भर्ती की जानकारी यहाँ उपलब्ध है।
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स एसडीओ II रिक्रूटमेंट 2021 के सभी आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किये जाएँगे और SDO II भर्ती से जुडी अन्य जानकारियां जैसे चयन प्रक्रिया, सिलेबस, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, Exam Pattern, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आदि की विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध है. इस सम्बन्ध में प्रेषित अधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Defence Ministry SDO II Vacancy Details/ रिक्तियों का विवरण (कुल-10 पद) :
एसडीओ II भर्ती आयुसीमा :
- 18 से 27 वर्ष तक (आयुसीमा में छूट नियमनुसार दी जाएगी)
रक्षा मंत्रालय एसडीओ II भर्ती शैक्षणिक योग्यता :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10/ मेट्रिक/ Matric/ Highschool Pass या उसके समकक्ष एवं मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी बोर्ड से Surveying/ Draftmanship(CIVIL) का डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट (कम से कम 2 वर्ष पाठ्यक्रम)
SDO II Vacancy Exam Pattern/ परीक्षा प्रारूप :
- Technical Knowledge/ तकनिकी ज्ञान : 120 Marks
- Numerical Ability : 15 Marks
- Reasoning : 15 Marks
- Current Event : 10 Marks
- General English : 10 Marks
- TOTAL/ योग : 170 Marks