Rampur Physical Education Instructor Recruitment 2021 : ऑनलाइन आवेदन 530 पद

 Rampur Apply Online PHE Instructor Vacancy 2021 | Rampur PTI Teacher 530 post 2021 | रामपुर शारीरिक शिक्षा इंस्ट्रक्टर भर्ती 2021

सभी उमीदवार इस खबर को ध्यान से पढेंगे, जैसा की हमने पहले के लेख में यूपी शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती अक्टूबर 2021 : 32022 पद अनुदेशक भर्ती की जानकारी दी थी, इसी सन्दर्भ में आगे बढ़ते हुए रामपुर जिले में भी शारीरिक शिक्षा अनुदेशक की 530 पदों पर भर्ती होने जा रही है जिसकी विज्ञप्ति जारी कर दी है. रामपुर PHE अनुदेशक भर्ती से संबंधित समाचार दिनांक 22 अक्टूबर 2021 (शनिवार) को दैनिक जागरण में प्रकाशित हुआ है. रामपुर शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती 2021 के अंतर्गत कुल 530 post पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. रामपुर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल का जिला है और उधम सिंह नगर, बरेली, बदायूं जिलो से अपनी सीमा साझा करता है.


रामपुर शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती

रामपुर पीएचई अनुदेशक भर्ती 2021

यह जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi 2021 पर देख रहे हैं. देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट 2021-2021 की 8th, 10th, 12th, ITI, डिप्लोमा एवं graduation pass सरकारी/प्राइवेट नौकरियों जैसे बैंक, SSC, आर्मी भर्ती रैली, सफाई कर्मी, चपरासी, ड्राईवर आदि की भर्ती की जानकारी हिंदी में यहाँ उपलब्ध है. रामपुरअनुदेशक भर्ती 2021 के तहत कुल 530 (पांच सौ तीस) पदों पर संविदा पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करे गए हैं. रामपुर शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती अक्टूबर 2021 के सन्दर्भ में प्रकाशित बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति इस प्रकार है :


रामपुर पीएचई अनुदेशक भर्ती 2021


यह जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi 2021 पर देख रहे हैं. देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट 2021-2021 की 8th, 10th, 12th, ITI, डिप्लोमा एवं graduation pass सरकारी/प्राइवेट नौकरियों जैसे बैंक, SSC, आर्मी भर्ती रैली, सफाई कर्मी, चपरासी, ड्राईवर आदि की भर्ती की जानकारी हिंदी में यहाँ उपलब्ध है. रामपुरअनुदेशक भर्ती 2021 के तहत कुल 530 (पांच सौ तीस) पदों पर संविदा पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करे गए हैं. रामपुर शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती अक्टूबर 2021 के सन्दर्भ में प्रकाशित बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति इस प्रकार है :

रामपुर खेलकूद प्रशिक्षक भर्ती 2021 Apply Online


खेलकूद प्रशिक्षक रामपुर भर्ती 2021 पूर्ण प्रक्रिया :

  • इक्छुक अभ्यर्थी upbasieduparishad.gov.in पर जाएँ और ऑनलाइन आवेदन करें

  • रजिस्ट्रेशन/ Registration के उपरांत SBI Internet Banking अथवा किसी भी बैंक के ATM-cum-DEBIT card से आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं अथवा e-challan/ इ-चालान से रामपुर जनपद की किसी भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India-SBI) शाखा में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है. जिसके बाद इ-चालान ID (JOURNAL Number) प्राप्त करने के बाद पुनः वेबसाइट पर जा कर इ-चालान ID (JOURNAL Number) भरते हुए आवेदन पूरा करना होगा जिसका प्रिंट आउट अवश्य लेना है.

  • तत्पश्चात 21-11-2021 से 23-11-2021 शाम 5:00 PM तक त्रुटी सुधार/ Edit Application कर सकते हैं

  • उसके बाद चयन प्रक्रिया के अनुसार सूचना दी जाएगी. काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ की सूची नीचे दी हुई

  • रामपुर शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती काउंसलिंग के समय जरूरी दस्तावेज़ | PHE Instructor Rampur Recruitment

  • शारीरिक अनुदेशक भर्ती नवम्बर 2021 की Counselling Important Documents Required List इस प्रकार है :


शैक्षिक अभिलेख | Marksheets


  • निवास/ जाति प्रमाण पत्र | Residential/ Caste Certificate

  • आवेदन फॉर्म प्रिंट आउट | Application Form Print out

  • रजिस्ट्रेशन | Registration

  • इ-चालान रसीद | e-challan Receipt etc.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.